- कृषि में किसान पुरस्कार
किसान पुरुस्कार – जो किसान खेती व खेती में अच्छा कार्य करता है उस किसान को प्रोत्साहित करने के लिए पुरुस्कार दिया जाता है.
- पुरुस्कार देने वाली संस्था- यह पुरुस्कार किसानो को एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट एजेंसी (आत्मा), कृषि विभाग दयारा दिया जाता है. यह पुरुस्कार उन किसानो को दिया जाता है जो खेती में ज्यादा उपज लेते है, खेती में नया तरीका इस्तेमाल करते है, जैविक खेती में लाभ कमाते हो या पशुपालन, मुर्गीपालन आदि में अच्छा व्यवसाय कर रहें हो . तथा कृषि या अन्य विभागों दयारा किये गए किसान प्रशिक्षण व भ्रमण आदि में भाग लेते हो.
3. ये पुरूस्कार निम्न क्षेत्रो में दिया जाया है,
-कृषि में अच्छा कार्य करने पर
-उधानिकी में अच्छा कार्य करने पर
-पशुपालन में अच्छा कार्य करने पर
-रेशमपालन में अच्छा कार्य करने पर
-मछली पालन में अच्छा कार्य करने पर
-व अन्य में अच्छा कार्य करने पर - आवेदन-
पुरूस्कार के लिए आवेदन आत्मा, कृषि विभाग के कार्यालय में मिलता है. किसान पुरूस्कार के आवेदन आपको आपके राज्य की कृषि विभाग की वेबसाईट पर भी आसानी से मिल जायेंगे जहा से आप इसको डाउनलोड कर सकते है व इसको पूरी तरह भरकर आत्मा/कृषि/पशुपालन/रेशम्पालन/मछलीपालन आदि के कार्यालय में जमा करा सकते है.
इसको भरकर नियत समय में कार्यालय में जमा करना रहता है.
आवेदन के साथ फसल के फोटो, खाद बीज दवाई के बिल व प्रशिक्षण/भ्रमण, मिट्टी परिक्षण आदि के प्रमाणपत्र की फोटो कॉपी लगाये.
इसमें जिस क्षेत्र में किसान ने अच्छा कार्य किया हो उसका आवेदन कर सकते है. सभी क्षेत्रो में आवेदन करने के आवेदन अलग प्रकार के रहते है इसलिए किसान ने जिस क्षेत्र में अच्छा कार्य किया हो उसमे ही आवेदन करे. किसान चाहे तो एक से अधिक क्षेत्रो में भी आवेदन कर सकते है.
एक जिले में जितने भी ब्लॉक है, प्रत्येक ब्लॉक/पंचायत समिति में 5 क्षेत्रो में कुल पांच पुरुस्कार दिए जाते है.
पांच पुरुस्कार जिले स्तर पर दिया जाते है.
ब्लॉक स्तर पर किसान पुरुस्कार की राशी प्रत्येक किसान को 10000 रुपये रहती है
व जिले स्तर पर पुरुस्कार की राशी प्रत्येक किसान को 25000 रुपये रहती है.
आत्मा परियोजना (कृषि विभाग) सभी राज्यों व यूनियन टेरीटरी में चल रही है
अत सभी जगह हर साल किसान पुरुस्कार दिए जाते है.
जो लोग आवेदन करना चाहते है वो लोग आत्मा परियोजना के कार्यालय में जाकर संपर्क करे व पुरूस्कार के लिए आवेदन करे.
पुरूस्कार के लिए आवेदन सितम्बर से अक्टूबर तक होते है.
सूचना प्रेरणा दायक है नवीन तकनीक अपना कर उत्पादन में सहभागी बनने की कोशिश की जाएंगी।
कृषि विविधीकरण, जैविक खेती,कृषि विपणन से ही किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।