बायो डीजल का पम्प लगाने के लिए अनुमानित खर्चा/लागत
बायोडीजल पम्प कीस्थापना
आवश्यक सुविधा/लागत
- 1. डिस्ट्रीब्यूटरशिप लागत – 2.5 लाख
- ( यह राशि कंपनी पेट्रोल पम्प बंद करने के बाद वापस नहीं करती है)
- 2. पाइपलाइन,फीटिंगबोर्ड & लाइटिंग लागत – 3 लाख
- 3. तेल भण्डारण टैंक – 3 लाख)
- 4. तेल डालने वाली मशीन (2 मशीन) – 6 लाख
- 5. सिक्योरिटी राशि – 5 लाख
- (जब कंपनी के साथ व्यापार बंद करते है तब वापस की जाती है)
- 6. चल लागत – – 15 लाख
- (पम्प से बायो डीजल बेचने के लिएटैंकर कंपनी से मगाते है, एक टैंकर बीस हजार लीटर का आता है अत 20000 लीटर का बायोडीजल तेल का टैंक खरीदने के लिए इस राशि की जरूरत पड़ती है.)
- इस तरहआवश्यक सुविधायों की कुल लागत – 34 लाख 50 हजार
- अन्य सुविधाये जो एक पम्प पर होनी चाहिए –
- 1. वाटर कूलर – 45 हजार
- 2. कंप्यूटर, इन्टरनेट – 80हजार
- 3. डी.जी. 10 के.वी.ए.,14 एच.पी इलेक्ट्रिक जनरेटर.– 1.5 लाख
- 4. कैनोपी बजट (पम्प के ऊपर छत) – 1.5 लाख
- 5. जमीन का पक्का फर्श करने का बजट – 1.5 लाख
- 6. ऑफिस, बाउण्ड्रीवाल व टॉयलेट का बजट – 5.5 लाख
- 7. अन्य सुविधायो की कुल लागत – 11.25 लाख
- इस तरह आवश्यक सुविधायों व अन्य सुविधायों की लागत को जोड़कर एक पम्प लगाने की कुल लागत आती है – 45लाख 75 हजार (दो डीजल तेल डालने वाली मशीन के साथ)
- कागजात एवं साधन
- जमीन –100 * 100 फीट ( रोड पर )
- जमीन-जमीन के कागजात, डाईवर्जन सहित,
- फर्म –जी.एस.टी. नंबर व पैन नंबर सहित
- जो पम्प लगाना चाहता है उसका आधार कार्ड व पैन कार्ड.
- 2 फोटो
- बिजली/इलेक्ट्रिक– 3 फेस कनेक्शन.
- पानी –पर्याप्त
- पार्टनर है तो – पार्टनरशिप डीड.

- लाभ –
- इसमें बायोडीजल का एक टैंकर 20 हजार लीटर का आता है जिसका भाव/रेट सामान्य डीजल के भाव से 5 रुपये प्रति लीटर कम रहता है.
- यह बायो डीजल 3 रुपये/लीटर, सामान्य डीजल के भाव से कम भाव पर बेचना पड़ता है,
- अत इसमें 2 रुपये/लीटर की बचत होतीहै
- एक टैंकर 20 हजार लीटर बायो डीजल का आता है इसलिए एक टैंकर पर 2 रुपये प्रति लीटर केभाव से 40 हजार की बचत/आमदनी/लाभ होता है.
- अत आमदनी इस पर निर्भर है कि एक दिन या एक महीने में कितने टैंकर बिकेंगे.
- बायो डीजल पम्प लगाने से पूर्व पहले एक-दो सामान्य डीजल पम्प व 2-3 बायोडीजल पम्प पर जानकारी जरूर करनी चाहिए.
- ताकि आप बायो डीजल पम्प के व्यापार को आप अच्छी तरह समझ सके.
- या जो पहले से ही सामान्य डीजल वाला पम्प चला रहे है वो भी पहले से स्थापित बायो डीजल पम्प पर जाकर जानकारी जरूर ले
- कंपनी की जानकारी
- बायोडीजल पम्प लगाने वाली कंपनी की जानकारी के लिए ऑनलाइन सर्च करे तो कंपनी की जानकारी मिल जाएगी.
- उनसे बायो डीजल पम्प की विस्तृत जानकारी लेकरउनके द्वारा स्थापित कुछ पम्पों पर भ्रमण करके, निर्णय करे.
- बायो डीजलका महत्त्व-
- यह नए जमाने के ईंधन तेल है, जो भविष्य में काफी काफी लोकप्रिय होंगे.
- बायो डीजल से प्रदूषण कम होता है.
- गाड़ी का एवरेज बढ़ जाता है.
- इससे अच्छी पिकअप मिलता है. गाड़ी में सर्विसिंग व रिपेयरिंग की जरूरत कम होती है.
- इंजन कम कम्पन करता है.
- ज्यादा जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करे–
- https://youtu.be/gULZMYBUm-w
Dhakka karmchandDhampur Bijnor
Pin number 246761